विंध्याचल मंदिर में जूता पहनकर अपने परिचित को दर्शन करने गए एडीओ एजी जिलाधिकारी के निर्देश पर हुए निलंबित

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

शारदीय नवरात्र मेला के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी पर लगाए गए सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ला की जांच आख्या के तहत उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रतीक कुमार सिंह पर आरोप है कि वह अपने ड्यूटी स्थल को छोड़कर अपने परिचितों को दर्शन कराने के लिए मां विंध्यवासिनी के गर्भ गृह में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जूता पहन कर पहुंच गए थे। मंदिर में मौजूद पुजारियों द्वारा विरोध किए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त प्रतीक कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

error: Content is protected !!