अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के विकास खंड बनकटी अंतर्गत असिया पार डिवहारी ग्राम में लगातार छठवें वर्ष विजयादशमी के दिन विशाल मां भगवती जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के आयोजक रितेश मिश्रा के अनुसार उक्त भगवती जागरण में राम जी श्याम जी जागरण पार्टी कानपुर द्वारा माता का गुणगान किया जाएगा। इस दौरान माता सहित भगवान के विभिन्न स्वरूपों की दिव्य झांकी को भी दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। भगवती जागरण की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है।
कार्यक्रम आयोजक रीतेश मिश्रा
उल्लेखनीय है कि उक्त ग्राम निवासी राम निधि पांडेय, विजय शंकर पांडेय एवं दीपक पांडेय के नेतृत्व में विगत छः वर्षों उक्त कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमें क्षेत्र की भारी भीड़ इकट्ठा होती है। बाकौल रितेश मिश्रा उनका प्रयास रहता है कि प्रत्येक वर्ष देश के बहुचर्चित अलग-अलग जागरण मंडली द्वारा उक्त कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाए तथा मां का नवीनतम रूप में भव्य श्रृंगार की झांकी का दर्शन श्रद्धालुओं को मिल सके।
उक्त जागरण में विशाल भंडारे का अभी आयोजन किया गया है तथा जागरण का समय 12 अक्टूबर दिन शनिवार को सायं सात बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें मांडवी इंटरप्राइजेज के सौजन्य से क्षेत्र के विभिन्न विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।