बस्ती नगर पालिका के मोहल्लों में सफाई व्यवस्था की स्थिति बदतर

∆∆•• हाल ए- पुराना डाकखाना

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के नगर पालिका परिषद में त्यौहारी सीजन में भी सफाई व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। स्थिति यह है कि बस्ती शहर में पखवाड़े भर का दुर्गा पूजा मनाया जाता है, जो कि संभवतः पश्चिम बंगाल के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में बस्ती जनपद का सबसे बड़ा त्यौहार है, लेकिन सफाई का आलम यह है कि मोहल्ले में जगह-जगह कूड़े की भरमार है। सबसे खराब स्थिति पुराना डाकखाना मोहल्ले की है जहां पर प्रमुख मार्ग में ही कूड़ा पड़ा हुआ मिलेगा और बंदर, कुत्ते तथा आवारा पशु उन कूड़ो के बीच धमाचौकड़ी करते हैं, जिससे आए दिन मोहल्ले के लोगों को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है ।

मोहल्ले के संभ्रांत नागरिकों नें नगर पालिका परिषद के अधिकारियों से मांग किया है कि प्रतिदिन कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था किया जाए जिससे उन्हें सड़न, दुर्गंध एवं पशुओं की धमाचौकड़ी से मुक्ति मिल सके

error: Content is protected !!