अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
कहते हैं मौत किसी को बता कर नहीं आती है,और वह बिन बुलाई मेहमान है वह कब किसके ऊपर आ जाए यह किसी को नहीं पता है। ताजा मामला दिल्ली के शहादरा इलाके के विश्वकर्मा नगर का है, जहां पर भगवान राम का रोल निभा रहे सुशील कौशिक 45 को अचानक मंच पर ही हार्ट अटैक आ गया और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील कौशिक मंच पर बकायदे संवाद बोल रहे थे, इसी दौरान अचानक उन्होंने अपने दिल पर हाथ रखते हुए मंच के पीछे जाते हुए दिखाई दिए और मंच के पीछे ही गिर पड़े। दर्शकों को लगा कि यह लीला का कोई अंग है। मौके पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के अनुसार मृतक सुशील कौशिक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और रामलीला में अभिनय करना उनका शौक था।