अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
सुनने में अजीब लग रहा है कि विधवा महिला और उसका पति, लेकिन इस वाक्य को सच कर दिखाया है, उत्तर प्रदेश के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदारों एवं पूर्ति विभाग नें। ताजा जांच में पता चला कि उत्तर प्रदेश में ढाई लाख से अधिक ऐसे राशन कार्ड हैं, जिन पर निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशन ले रहीं महिलाओं के पतियों के नाम दर्ज हैं। शासन स्तर पर फैमिली आईडी का विभिन्न विभागों के डेटाबेस से आपस में मैच कराने पर यह चौकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिसका जिक्र करते हुए श्रमायुक्त नें प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को पत्र भेजा है। पत्र में इसका सत्यापन करवाकर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है। जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के स्तर से कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधवा पेंशन ले रही महिलाओं के पतियों के नाम जिन राशनकार्डों पर दर्ज हैं उनकी संख्या करीब दो लाख 50 हजार 678 हैं। इसी तरह प्रदेश में सर्वाधिक सात लाख 26 हजार 848 राशनकार्ड धारक ऐसे पाए गए हैं, जिनके परिवार का कोई न कोई सदस्य आयकर दे रहा है। यह लोग भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन ले रहे हैं। शासन स्तर पर हुए सत्यापन के दौरान एनआईसी से तीन लाख 12 हजार 374 ऐसे राशनकार्ड धारकों के बारे में जानकारी मिली है, जिनके परिवार के किसी सदस्य द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत धान-गेहूं की बिक्री के लिए किए गए रजिस्ट्रेशन में खुद को पांच एकड़ से अधिक भूमि का स्वामी बताया गया है। श्रमायुक्त नें अपने पत्र में लिखा है कि एनआईसी की ओर से विभागीय पोर्टल के डीएसओ-पूर्ति निरीक्षक लॉगिंग पर उपरोक्त अपात्रों के साथ ही मृत राशनकार्ड धारकों की उचित दर दुकान वार सूची उपलब्ध कराई गई है। जिला पूर्ति अधिकारियों को इसका सत्यापन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
सूचना के अनुसार जनपद प्रयागराज में कुल दस लाख राशनकार्ड धारक हैं, इनमें से 39139 ऐसे हैं, जिनके परिवार का सदस्य आयकर दाता है। वहीं 18803 राशनकार्डों पर निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशन ले रही महिलाओं के पतियों के नाम दर्ज हैं तो पांच एकड़ से अधिक जमीन वाले 5600 राशनकार्ड धारक हैं। प्रतापगढ़ में 15559 राशन कार्ड धारकों के परिवार के सदस्य आयकर दाता हैं, जबकि 2869 निराश्रित महिला पेंशन धारकों के पति भी सूची में शामिल हैं। 4234 कार्डधारकों के परिवार के सदस्य के पास पांच एकड़ से अधिक जमीन है। जनपद कौशाम्बी में ऐसे लगभग साढ़े चार हजार राशनकार्ड धारक पाए गए हैं।