अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
दो टैम्पो में रफ्तार का ऐसा कहर रहा कि एक महिला के जान पर बन आई। पूरा मामला गोरखपुर जनपद का है, जहां के गोला थाना अंतर्गत अहिरौली प्रथम ग्राम निवासी संगीता यादव 40 पत्नी रामेश्वर यादव पड़ौली चौराहे से घर का सामान खरीद कर धनराजपुर की एक टैम्पो पर बैठ कर घर जा रही थीं। तभी गोला की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार टैम्पो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें संगीता यादव का दाहिना हाथ कंधे से कट कर अलग हो गया और वह बेहोश होकर सड़क किनारे गिर पड़ीं। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचाया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सकों नें रेफर कर दिया।
गंभीरावस्था में उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दूसरी तरफ टैम्पो चालक दुर्घटना करने के बाद वहां से फौरन भाग निकला और थोड़ी दूर आगे जाकर आइसक्रीम बेचने वाले को ठोकर मारकर गुमटी से टकराकर रुक गया। वहां से वह भागने वाला ही था कि पुलिस नें दौड़ाकर उसे पकड़ लिया है। फिलहाल घायल महिला की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।