अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य पालन मंत्री संजय निषाद का वाहन साथ चल रहे स्कार्ट गाड़ी से टकरा जाने से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। मेडिकल कॉलेज में प्रतापगढ़ में उनका इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह वह प्रतापगढ़ जनपद के लिए जा रहे थे। करहिया बाजार में प्रवेश करते ही मंत्री के साथ आगे चल रही स्कॉर्ट गाड़ी नें अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे उनकी गाड़ी स्कार्ट से टकरा गई। घटना के बाद, संजय निषाद को तुरंत मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ लाया गया। अस्पताल में उनके इलाज की प्रक्रिया जारी है। चिकित्सकों का कहना है कि मंत्री जी की स्थिति खतरे से बाहर हैं।
जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम के लिए उनकी अगवानी करने पहुंचे हुए थे। कैबिनेट मंत्री के वाहन के दुर्घटना की जानकारी होते ही दोनों अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पहुंच स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।