ग्रामीणों के साथ तालाब में अठखेलियां कर रहे अधेड़ की डूबने से हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत खरका ग्राम में बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे एक अधेड़ की दोस्तों के साथ तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी बुधिराम 55 पुत्र पल्टन गांव के कुछ लोगों के साथ खरका ग्राम में स्थित कुंडवा तालाब में नहा रहे थे। इसी दौरान वह अपनी पानी में डूबने की कला का प्रदर्शन करते हुए तालाब में अठखेलियां करने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह कुछ दूर डूबकर आगे जाकर पानी में से ऊपर आ जाया करते थे, इसी बीच अचानक वह गहरे पानी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें आनन-फानन में गहरे तालाब से बाहर निकाला, लेकिन उनकी डूबने से मौत हो चुकी थी। अधेड़ की असामयिक मौत से पत्नी धर्मा देवी सहित दो पुत्रों राम रक्षा, शैलेंद्र एवं पुत्रियां उर्मिला, शर्मिला तथा बबीता का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!