बाजार से घर लौट रहे अधेड़ को सर्प ने डंसा, इलाज के दौरान हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत सिकंदरपुर ग्राम के भरटोलिया पुरवा निवासी एक अधेड़ को शनिवार की शाम बाजार से घर वापस आते समय एक जहरीले सर्प नें डंस लिया। शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले गए, जहां से चिकित्सकों नें स्थिति गंभीर देखते हुए कैली चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान अधेड़ मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर ग्राम के भरटोलिया पुरवा निवासी बाबूराम राजभर 47 पुत्र राम प्रसाद राजभर शनिवार को बैराड़ी बाजार में सामान खरीदने गए हुए थे, घर वापस होते समय सिकंदरपुर गौशाला के पास अचानक जहरीले सर्प ने उन्हें डंस लिया। सर्प डंसने पर बाबूराम नें शोर मचाया तो आसपास के बहुत से लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर मौजूद ग्रामीणों नें सांप को मार भी दिया। आनन-फानन में परिजन बाबूराम को लेकर स्थानीय अस्पताल गए जहां से चिकित्सकों नें उन्हें कैली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अधेड़ की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!