अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जिलाधिकारी रबीश गुप्ता के प्रस्ताव पर एवं मंडलायुक्त बस्ती मंडल अखिलेश सिंह के अनुमोदन पर जनपद के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता जगदीश प्रसाद शुक्ला को जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति का सदस्य नामित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जगदीश प्रसाद शुक्ल वर्तमान डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल के बस्ती सदर से विधायक होने के दौरान उनके प्रतिनिधि के रूप में कई वर्षों तक कार्य कर चुके हैं, इसी के साथ वह विधान परिषद सदस्य मनीष जायसवाल के भी प्रतिनिधि रह चुके हैं।
जगदीश शुक्ल को खाद्य सुरक्षा समिति का सदस्य बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के असम राज्य के प्रभारी एवं पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी सहित भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र,भारतीय जनता पार्टी बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पूर्व सभासद डॉ.अनिल कुमार मौर्य, शिक्षक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ.संजय द्विवेदी, कर्मचारी नेता रामअधार पाल, अर्जुन उपाध्याय सहित जनपद के तमाम वरिष्ठ नेताओं नें बधाई दिया है।