प्रेमी-प्रेमिका को बरामद कर ला रहे थे दारोगा, जोड़े के साथ रुक गए अपने पैतृक घर, रात में प्रेमी नें लगा लिया फांसी, प्रेमिका नें किया हंगामा, विभाग में मचा हड़कंप

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

दो प्रेम करने वाले जोड़े को एक रात के लिए अपने घर पर रखना दारोगा को पड़ा भारी, रात में दारोगा के पैतृक घर पर प्रेमी युवक द्वारा फांसी लगा लिए जाने से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। पूरा मामला बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र का है। जहां के मुंडाखेड़ी ग्राम निवासी प्रेमी दीपक 20 पुत्र अरविंद सैनी नें रविवार की रात शामली जिले के दयानंद नगर में दारोगा के पैतृक घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामले की सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रेमिका नें पुलिस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया और हंगामा किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन पूर्व बिजनौर के स्योहारा के रहने वाले प्रेमी युगल अचानक फरार हो गये थे। युवक दीपक बिजनौर के मुंडाखेड़ी का है, जबकि नाबालिग किशोरी गल्ला खेड़ी ग्राम की निवासी थी। पुलिस प्रेमी जोड़े के तलाश में जुटी हुई थी, किंतु उनका कोई पता नहीं लग पा रहा था।

मुखबिर की सूचना पर दोनों अंबाला में बरामद हुए। रविवार की रात चंडीगढ़ से स्योहारा थाने के उपनिरीक्षक सुनील कुमार अपनी टीम और प्रेमिका के घरवालों के साथ प्रेमी युगल को लेकर आ रहे थे। सूचना के अनुसार रात में करीब 11 बजे शामली में पुलिस की गाड़ी अचानक खराब हो गई।

दारोगा प्रेमी युगल और अन्य को लेकर अपने पैतृक घर शामली के दयानंद नगर में अपने पिता इंद्रपाल सिंह के मकान में आ गए। प्रेमी को मकान के ऊपर के कमरे में बंद कर दिया। जबकि पुलिसकर्मी नीचे के कमरे में और किशोरी महिला कांस्टेबल के साथ बीच के कमरे में सो गई।

पुलिस के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे प्रेमी नें सीढियों पर लगे पाइप से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। भोर में करीब पांच बजे परिवार के सदस्यों के ऊपर कमरे में जाने के दौरान उक्त मामले का पता चला।

प्रेमी की मौत पर किशोरी नें दारोगा के घर पर हंगामा खड़ा कर दिया। उसके अनुसार पुलिसकर्मियों नें दीपक को परेशान कर दिया था, जिसके कारण उसने आत्म्हत्या की है। सूचना पर एएसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे। एएसपी नें कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उक्त मामले में सबसे बड़ा पेंच यह फंसता नजर आ रहा है कि चंडीगढ़ से प्रेमी युगल को लाते समय जब बिजनौर पुलिस की गाड़ी खराब हो गई थी तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना क्यों नहीं दिया। यह सवाल हर किसी के दिमाग में घर कर रहा है। यदि कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई हुई होती तो युगल को कोतवाली में रखा जाता और शायद प्रेमी की जान बच सकती थी। फिलहाल मामले में पुलिस के उच्चाधिकारी गहन जांच कर रहे हैं।

error: Content is protected !!