अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत मनोरमा नदी के केंवचा घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान लापता युवक का दूसरे दिन बहादुरपुर ग्राम के पश्चिम सड़क किनारे गड्ढे में शव प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कलवारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर ग्राम निवासी भरत सिंह 26 पुत्र अशोक सिंह थाना क्षेत्र के मनोरमा नदी के केंवचा घाट पर ग्रामीणों के साथ प्रतिमा विसर्जन में गए हुए थे। देर शाम तक भरत सिंह जब घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उसका तलाश शुरू किए किंतु सफलता हाथ नहीं लगी। सोमवार की दोपहर करीब बारह बजे अक्सड़ा चौराहे से कचूरे जाने वाले मार्ग पर बहादुरपुर ग्राम के पश्चिम सड़क के किनारे एक पानी युक्त गड्ढे में किसी नें एक शव उतराता देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को गड्ढे में से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त बहादुरपुर ग्राम निवासी भरत सिंह के रूप में हुई। भरत सिंह का शव मिलने की सूचना परिजनों को मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार युवक के मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।