पहली पत्नी की सहमति से पांच वर्ष पूर्व युवक नें रचाया था प्रेम विवाह, खुद चला गया विदेश कमाने,फांसी के फंदे पर लटकता मिला दूसरी बीवी का शव

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, यहां के करहली बुजुर्ग ग्राम में एक 25 वर्षीया विवाहिता का शव दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ प्राप्त हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी शाहबान विगत दो माह पूर्व विदेश कमाने के लिए गये है। शाहबान अली की दूसरी पत्नी सायमा खातून का शव दुपट्टे सहारे फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। सूचना के अनुसार शाहबान की पहली पत्नी कमरूननिशां एवं उसके सास-ससुर बकरी चराने के लिए सीवान में गए हुए थे। कमरून निशां बकरी चराकर जब घर आयी तो कमरे के अंदर मौजूद तीन वर्षीय पुत्र हसनैन दरवाजा खोलकर बाहर बैठा हुआ था। उसनें हसनैन से पूंछा कि मम्मी कहां है तो उसनें कमरे की तरफ इशारा किया। कमरुनिशां नें कमरे में जाकर देखा तो दुपट्टे के सहारे सायमा खातून लटक रही थी।

सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी नें मौके का मुआयना किया। साथ ही फारेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किये गए। ग्रामीणों के अनुसार शाहबान की दोनों पत्नियां सगी बहन की तरह रहती थी। पहली पत्नी से कोई संतान न होने पर उसनें करीब पांच साल पहले मृतका सायमा से प्रेम विवाह किया था, जिससे एक पुत्र है।

चौकी प्रभारी करहली दुर्गा प्रसाद पाण्डेय के अनुसार शव के निरीक्षण के दौरान गले के अलावा शरीर के किसी अन्य अंग पर कोई निशान नहीं प्राप्त हुआ है। देखने से मौत का कारण आत्महत्या ही लग रहा है। बाकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

error: Content is protected !!