अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार पति,पत्नी एवं पुत्र घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बस्ती-महुली मार्ग पर दसकोलवा ग्राम में अनियंत्रित पिकअप से हुए जोरदार टक्कर से बाइक सवार दंपति पुत्र सहित घायल हो गए, दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी महसो अनस अख्तर द्वारा घायलों को जिला अस्पताल बस्ती पहुंचाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना अंतर्गत कोल्हू गाड़ा ग्राम निवासी देवेंद्र 33 अपनी पत्नी अनुराधा 30 एवं बारह वर्षीय पुत्र के साथ बस्ती की तरफ जा रहे थे, अभी यह लोग दसकोलवा ग्राम के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आकर सभी लोग घायल हो गए।

error: Content is protected !!