अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत एक गांव के मनबढ़ युवक ने एक 17 वर्षीया किशोरी से जबरन दुष्कर्म किया था, जब उसनें इसका विरोध किया तो घर में रखे डीजल को उस पर छिड़ककर कर आग लगा दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई थी, जिसका इलाज लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में चल रहा था, बुधवार को इलाज के पखवाड़े भर बाद उसनें अस्पताल में दम तोड़ दिया। पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया जा रहा है, जिसके बाद उसके शव को बस्ती लाया जाएगा। कप्तानगंज थाने से एक पुलिस टीम भी लखनऊ पहुंच चुकी है।
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी के अनुसार लखनऊ में पीड़िता के मौत की जानकारी हो गई है, आरोपी शंकर गोंड को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि कप्तानगंज थाने में दर्ज मुकदमें में सुसंगत धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उक्त थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी 17 वर्षीया किशोरी से एक अक्टूबर को दुष्कर्म के बाद उस पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी गई थी, जिसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया गया था। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल बस्ती और यहां से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया था। किशोरी के शरीर का करीब अस्सी प्रतिशत हिस्सा झुलस गया था। नौ अक्तूबर को परिजन उसे अस्पताल से घर ले आए थे। इसके बाद 12 अक्तूबर को कप्तानगंज थाने पर पहुंचकर गांव निवासी शंकर गौड़ के खिलाफ तहरीर दी गई थी। आरोप लगाया गया कि एक अक्तूबर की शाम उनकी पुत्री जब घर में अकेली थी, तब गांव का रहने वाला शंकर गौड़ घर में घुस गया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती किया था । पुत्री नें विरोध किया तो जान से मार डालने की नीयत से घर में रखा हुआ डीजल छिड़क कर आग लगा दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थी।