लालगंज थाना क्षेत्र का युवक सरयू नदी में कूदा, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में मंगलवार को पत्नी के साथ सरयू नदी में कूदने गया युवक खुद तो डूब गया, लेकिन पत्नी बच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें काफी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी (बैजीपुर) निवासी शिवनंदन मौर्य 32 पुत्र नेबू लाल मौर्य मंगलवार को टांडा क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में गया हुआ था, घर वापस आते समय वह पत्नी के साथ सरयू नदी में कूदना चाह रहा था किंतु पत्नी तो नहीं कूदी लेकिन खुद कूद गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों नें पुलिस को सूचना दिया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें किसी तरह शव को बरामद कर मामले की छानबीन किया।

उल्लेखनीय है कि मृतक शिवनंदन मौर्य चार भाई है, उसके दो भाई बनकटी बाजार में रहते हैं तथा दो भाई पौली बाजार, संत कबीर नगर में निवास करते हैं। सूत्रों के अनुसार मृतक युवक विगत कुछ दिनों से अवसाद में रहता था।

error: Content is protected !!