अजीत पार्थ न्यूज धनघटा संतकबीरनगर
जनपद के धनघटा थाना अंतर्गत माझा चहोड़ा में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आबकारी विभाग की टीम वहां पहुंच गई। बस्ती और संत कबीर नगर से आबकारी विभाग की टीम नें बुधवार को छापेमारी करके लहन नष्ट किया और अवैध कच्ची शराब भी बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के माझा चहोड़ा में तकरीबन बारह बजे दो गाड़ियों में भरकर आये आबकारी विभाग की टीम छापेमारी के उद्देश से पहुंची। इस दौरान उक्त लोगों नें कुछ चिन्हित स्थानों पर छापेमारी किया। टीम में बस्ती और संत कबीर नगर की संयुक्त टीम शामिल रही। इस दौरान उन्होंने तकरीबन एक क्विंटल लहन और बीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। लेकिन इस दौरान कोई भी कारोबारी विभाग के लोगों की पकड़ में नहीं आया। इस मौके पर राज किशोर पटेल और मोहम्मद गफ्फार खान की संयुक्त टीम शामिल रहे।