अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत सुर्ती हट्टा मोहल्ले में मां दुर्गा की आराधना के लिए बनाए गए गुफा एवं सजावटी झांकी में बुधवार को श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त गुफा झांकी देखने के लिए पुरानी बस्ती जैसे व्यस्ततम इलाके में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही थी, जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक को हुई, तो उन्होंने प्रतिमा के संचालक मातृशक्ति सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष को नोटिस जारी किया कि सुरक्षा की दृष्टि से गुफा दर्शन में पर्याप्त सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं नहीं है, जिससे अनहोनी की आशंका है, मौके पर अगर कोई आकस्मिक घटना हुई तो उसके लिए कमेटी संचालक सहित अन्य सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
चूंकि बस्ती जनपद में दुर्गा पूजा का त्यौहार पखवाड़े पर मनाया जाता है और यहां पर नवरात्रि के पंचमी तिथि को माता की प्रतिमा का स्थापना होता है तथा शरद पूर्णिमा के दिन उनका विसर्जन किया जाता है। बुधवार को प्रतिमा दर्शन का अंतिम दिवस था इस कारण सुर्ती हट्टा गुफा दर्शन में भारी भीड़ की आशंका थी, जिसके लिए प्रशासन नें पत्र जारी कर प्रवेश निषेध लगा दिया है।