एलपीजी गैस लदे पिकअप को ओवरटेक करते समय स्कूटी सवार आया वाहन के नीचे, युवक की हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

दीपावली का त्यौहार एक परिवार के लिए पूरी जिंदगी के लिए दंश दे गया। सूचना के अनुसार जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत कैली हॉस्पिटल के सामने बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार एक युवक आगे चल रहे एलपीजी सिलेंडर लदे पिकअप वाहन को ओवरटेक करते समय, स्कूटी का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से पिकअप वाहन के नीचे आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।

फाइल फोटो – मृतक रजनीश दुबे 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रजनीश दुबे 30 पुत्र की स्व. प्रेम नाथ दुबे ग्राम पिपरा सुकाली, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती अपने स्कूटी से सुबह करीब साढ़े आठ बजे शहर में स्थित किसी दुकान पर नौकरी करने जा रहे थे, वह अभी कैली अस्पताल के सामने पहुंचे ही थे कि वह आगे चल रहे पिकअप को ओवरटेक करने लगे, इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा संख्या यूपी 51 बीटी 8629 से टकरा कर गाड़ी में उनकी मोटरसाइकिल फंस गई और उनका संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह ओवरटेक कर रहे पिकअप के पहिए के नीचे उनका सिर आ गया और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उल्लेखनीय है कि मृत युवक के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है उसके पास मात्र एक दो वर्षीय पुत्र है। युवक की असामायिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!