अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत बरहुआ ग्राम में शनिवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी वीरेंद्र निषाद नशे का आदी था, उसकी पत्नी उसके नशे के कारण तीन वर्ष पूर्व उसे छोड़ कर मायके चली गई थी। उसके बाद से ही वह और नशा करने लगा था। शनिवार को उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखकर लोगों नें पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।