अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर धोबहट ग्राम के निकट शनिवार की दोपहर श्रद्धालुओं से भरी बस से तीन अन्य गाड़ियां टकरा गईं, जिससे बस मौके पर पलट गई, उक्त दुर्घटना में तीन दर्जन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी एवं अंबेडकर नगर जनपद के टांडा चिकित्सालय पहुंचाया गया। उक्त घायलों में दो को मृत घोषित कर दिया है। सूचना के अनुसार उक्त दुर्घटना में एक व्यक्ति का पैर कटकर अलग हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी बस संख्या यूपी 51 एटी 3666 अंबेडकर नगर जनपद स्थित किछौछा दरगाह से वापस आ रही थी कि इसी बीच एक बोलेरो संख्या यूपी 51 एडी 2988 तथा एक टेंपो संख्या यूपी 51 बीटी 4680 तथा एक ई-रिक्शा ओवरटेक करने के चक्कर में आपस में भिड़ गए, जिसके कारण अचानक बस पलट गई। उक्त दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में तीन दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह नें पुलिस टीम की मदद से 108 एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पतालों में सभी को भर्ती कराया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में घायल बीस लोगों को अंबेडकर नगर के टांडा तथा पंद्रह घायलों को बस्ती जनपद में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में फातिमा 40 पत्नी जैस मोहम्मद निवासी ग्राम रमवापुर, थाना नगर, जनपद बस्ती, हसन रजा पुत्र मोहम्मद अहमद टांडा, थाना अलीगंज अंबेडकर नगर, निसार अहमद पुत्र ताहिर अहमद ग्राम बडली, थाना सोनहा, जनपद बस्ती राजिया खातून पत्नी निसार अहमद, रहमानतुल्ला पुत्र साबुरउल्लाह ग्राम महरौली, थाना शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर, कुदमुनतारा पत्नी रहमतुल्लाह नौगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर, सना खातून पत्नी असगर अली शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, हसीना बानो पत्नी शमुद्दीन पिकौरा, जनपद गोंडा, सबरुननिशां पत्नी जैबुब्लाह निवासी अगया, थाना त्रिलोकपुर, सिद्धार्थनगर, मुबारक अली पुत्र आशिक अली थाना नगर, जनपद बस्ती, जैफुल्ला पुत्र सफीउल्लाह डोकम अगया, त्रिलोकपुर, जनपद सिद्धार्थनगर, सलमान पुत्र अब्दुल खालिक, पिकौरा, थाना खोड़ारे जनपद गोंडा, जहरुलनिशां पत्नी झिन्ने लाल,पिकौरा, खोड़ारे जनपद गोंडा, अमित कुमार चौबे पुत्र महेंद्र निवासी मड़पौना, थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर एवं रामचंद्र गौतम पुत्र मंगरे निवासी ग्राम करमहिया, कोटिया, थाना सोनहा जनपद बस्ती। उक्त दुर्घटना में रामचंद्र गौतम पुत्र मंगरे एवं नजमा खातून करमहिया, थाना सोनहा, बस्ती की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर उहापोह की स्थिति बन गई थी। बस्ती सहित अंबेडकर नगर जनपद की थानों की टीम ने किसी तरीके से आवागमन सुलभ कराया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया उक्त दुर्घटना में एक व्यक्ति का एक पैर काटकर अलग हो गया था। सूचना के अनुसार सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह सहित जनपद की आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य संपन्न कराया।