∆∆•• अनूठी एवं अनोखी पहल
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
अभी तक आपने साधारण ढ़ंग से यातायात माह के शुभारंभ के लिए डीएम, एसपी को हरी झंडी को दिखाते हुए देखा होगा। लेकिन इससे इतर शनिवार को संतकबीरनगर नगर के जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर अपनी पुत्री ईवा एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर यातायात माह 2024 का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
जनपद के आलाधिकारियों द्वारा की गई उक्त अनोखी एवं अनूठी पहल का लोग खूब चर्चा कर रहे हैं। उक्त अधिकारियों नें वाहन चालकों को संदेश दिया है कि आप लोग यातायात नियमों का सही ढ़ंग से पालन करें क्योंकि आपका परिवार घर पर आपको सुरक्षित इंतजार कर रहा है। वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही एवं नादानी के कारण पूरा परिवार उसका दंश पूरी जिंदगी झेलता है। इस दौरान डीएम एवं एसपी नें यातायात नियमों की जानकारी प्रदान किया।
रैली में प्रमुख रूप से अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात अजीत चौहान सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।