∆∆•• 48 घंटे बाद नेपाली सेना नें शव किया बरामद
अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का पूरा परिवार घूमने गया हुआ था, इसी दौरान झील के तेज बहाव में उनका बारह वर्षीय भतीजा आ गया और तेज धारा में विलीन हो गया, सूचना पर मौके पर पहुंचे गोताखोर बच्चे की तलाश कर रहे थे। दुर्घटना के 48 घंटे बाद बच्चे का शव नेपाली सेना बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के निवासी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान का भतीजा मोहम्मद काब खान 12 नेपाली झील में बह गया। नेपाल के बुटवल स्थित पाल्पा झील में बहे बालक की तलाश में नेपाली गोताखोर जुटे हुए हैं। सपा नेता भी घटना की सूचना के बाद नेपाल पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे की तलाश हो रही है, झील के पानी का बहाव काफी तेज होने से दो दिनों तक बच्चे का पता नहीं चल सका।
सूचना के अनुसार कटरा बाजार थाना क्षेत्र के हलधर मऊ ग्राम निवासी मोहसिन खान परिवार के साथ शुक्रवार की सुबह घर से नेपाल घूमने निकले हुए थे। वह दोपहर करीब तीन बजे नेपाल पहुंच गए। इन लोगों में पहले तय किया कि बुटवल स्थित पाल्पा झील पहले देखा जाए। झील में बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े पड़े हुए थे, जिनके बीच से होकर झील बह रही थी। शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे झील देखने के लिए उनका पुत्र मोहम्मद काब खान पत्थरों पर खड़ा होकर झील का नजारा ले रहा था कि अचानक उसका पैर फिसला और बह रहे पानी में गिर गया।
पिता मोहसिन के अनुसार थोड़ी दूर तक वह अपने बच्चे को बहते हुए देखे और फिर पहाड़ी के बीच से होकर बह रही झील के आगे बढ़ने के बाद वह नहीं दिखा। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया गया। सपा नेता मसूद आलम खां नें बताया कि भतीजे की झील में बहने की खबर पर वह नेपाल पहुंचे। शनिवार को उन्होंने उच्चाधिकारियों से संपर्क किया। नेपाली पुलिस व सेना के साथ ही अधिकारियों की टीम नें घटनास्थल का निरीक्षण किया। नेपाली सेना के साथ ही गाेताखोर बच्चे की तलाश कर रहे थे। दो दिन बाद रविवार को बच्चे का शव नेपाली सेना नें बरामद कर विधिक कार्रवाई करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।