दिनदहाड़े बावर्ची को बीएमडब्ल्यू कार से रौंदने वाले युवक को पुलिस नें गिरफ्तार कर भेजा जेल, लग्जरी कार भी बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद में दीपावली के दिन कोतवाली थाना अंतर्गत मालवीय मार्ग स्थित करतार टॉकीज के निकट एक गली में बावर्ची को बीएमडब्ल्यू कार से दिनदहाड़े रौंदने वाले आरोपी अजमतुल्लाह उर्फ हनी को कोतवाली पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त बीएमडब्ल्यू कार को भी पुलिस नें बरामद कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि रामलाल गुप्ता की मौत के बाद परिजनों नें शव रखकर मालवीय मार्ग जाम कर दिया था, उसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और भाजपा नेता हमीदुल्लाह खान सहित उसके बेटे हनी खान को कोतवाली में लाकर पूछताछ किया था।

error: Content is protected !!