अजीत पार्थ न्यूज देवरिया
कड़ी मेहनत के बल पर पीसीएस अधिकारी बने डॉ.भागीरथी सिंह नें दहेज रहित विवाह करके समाज को एक और बड़ा सकारात्मक संदेश दिया है। देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील के नायब तहसीलदार पद पर कार्यरत डॉ. भागीरथी सिंह ने जाति बंधन को तोड़ते हुए अनुसूचित वर्ग से आने वाली बस्ती जनपद की निवासी खुशबू से सलेमपुर रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह करके नई पीढ़ी को दहेज रहित विवाह के लिए प्रेरित किया है।
सादगी पूर्वक हुए इस विवाह के मौके पर डॉ.भागीरथी सिंह की माता यशोदा, पिता श्रीकांत एवं खुशबू की मां सुब्रता देवी एवं भाई पुलिस उपनिरीक्षक हेमंत उपस्थित थे। इस मौके पर स्वामी देवानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मठ लार, देवरिया के हिंदी प्रवक्ता डा.चतुरानन ओझा नें नव दंपत्ति को इस आदर्श विवाह के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि डॉ.भागीरथी सिंह नें उच्च शिक्षित होने की मर्यादा का निर्वाह किया है। आज जब समाज में दहेज प्रथा और जाति, कुप्रथाओं, अंधविश्वासों का बोलबाला बना हुआ है, ऐसे में उन्होंने जाति बंधन तोड़कर विवाह करते हुए समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है।