छठी व्रतधारी महिलाओं नें डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, घाट पर उल्लास का वातावरण।
अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छठ पर्व उल्लास एवं धूमधाम के वातावरण में मनाया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में (कूप गंगा) कुआनो नदी के पावन तट के गोनार घाट पर गुरुवार की शाम छठ पर्व की व्रती महिलाओं नें डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उन्हें प्रणाम किया और आशीर्वाद मांगा। इस दौरान घाट को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था और ग्राम प्रधान अजीत पाल “डब्लू” द्वारा डीजे, लाइट तथा जलपान की व्यवस्था किया गई थी। अर्घ्य देते समय ग्रामीणों में उत्साह का वातावरण था, छठ पर्व की व्रती महिलाओं नीतू पाल पत्नी मिंटू पाल, निधि पाल पत्नी सोनू पाल, गोल्डी पत्नी सूरज पाल, सुनीता पाल पत्नी इंद्रेश पाल, रागिनी पाल पत्नी चित्रसेन पाल सहित तमाम व्रती महिलाओं नें छठी मैया को अर्घ्य दिया।
इस दौरान गांव के इंद्रेश पाल, मोनू पाल, सूरज पाल, शिवम पाल, प्रशांत पाल, गुंजन पाल, गिरीश पाल, राहुल पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान अजीत पाल के अनुसार शुक्रवार के भोर में घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस दौरान जलपान तथा प्रसाद की व्यवस्था की गई है।