दो परिवारों की लड़कियों के आपसी विवाद में बड़े भिड़े, मारपीट के दौरान एक की हुई हत्या

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती

जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत गंगापुर माझा ग्राम में गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे, दो परिवारों की लड़कियों के आपसी विवाद में बड़े लोगों में मारपीट हो गया, जिसमें एक अधेड़ की मारपीट के दौरान मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी राम आशीष राजभर 55 पुत्र बीरबल एवं जोखन पुत्र अयोध्या का घर आमने-सामने है। दोनों परिवारों की लड़कियों के बीच में पहले किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हुई और उक्त कहासुनी मारपीट में बदल गया। इसी दौरान घर के बड़े लोग भी आपस में भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई मारपीट में ही राम आशीष राजभर को चोट लग गया। चोट लगने के बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने राम आशीष को मृत घोषित कर दिया। मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी भानु प्रताप सिंह नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूचना के अनुसार मृतक एवं आरोपी का घर आमने-सामने है, दोनों परिवारों की लड़कियों में पहले विवाद हुआ उसके बाद उक्त विवाद बढ़ते हुए बड़ों के बीच में पहुंच गया। मृतक के पास एक 20 वर्षीय पुत्र सुनील राजभर है तथा 6 लड़कियां हैं, जिसमें एक का विवाह हो चुका है। घर के मुखिया की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!