कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामले,10 और 11 अप्रैल को होगा मार्कड्रिल

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से तेजी से पैर पसारने लगा है। शुक्रवार को 203 दिनों के बाद सबसे ज्यादा 6,050 मामले सामने आए। अचानक से कोरोना के मामलों में इजाफा होने की वजह से सरकार ने अहम फैसला लिया है। सरकार ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से स्वास्थ्य संस्थानों में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल की समीक्षा करने के लिए अस्पतालों का दौरा करने के लिए कहा है। बैठक में कोविड टेस्टिंग और जीनोम सिक्वेंसिंग, कोविड नियमों का पालन बढ़ाने का फैसला किया गया। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कोरोना वायरस से जुड़े हालात की समीक्षा बैठक की। इसमें राज्यों को संक्रमण के अधिक मामलों वाले स्थानों की पहचान करने, जांच बढ़ाने, बुनियादी ढांचा तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया नें राज्यों से सतर्क और कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा है।

error: Content is protected !!