अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बस्ती
जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के गेट के सामने सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई तथा उसके साथ साइकिल पर बैठी दूसरी छात्रा सदमे में आ गई, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के धमौरा ग्राम निवासी स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा रूबी 18 पुत्री प्रमोद कुमार व काजल 17 पुत्री नरसिंह के साथ साइकिल से बैठकर कंप्यूटर कोर्स करने पुरानी बस्ती के सुर्तीहट्टा मोहल्ले में जा रही थी, अभी यह दोनों राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट के सामने पहुंचे ही थे कि पॉलिटेक्निक की तरफ से आ रहे गिट्टी लदे ट्रेलर नें पीछे से साइकिल को टक्कर मार कर फरार हो गया। उक्त हादसे में रूबी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा सहेली काजल बेहोश हो गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग काजल को लेकर धमौरा ग्राम पहुंचे, होश में न आने पर उसे गौरा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के अनुसार मृतका रूबी के पिता रोजी रोजगार के चक्कर में मुंबई में रहते हैं। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुरानी बस्ती थाने की टीम नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूबी की असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।