हाईस्कूल में नकल करती पकड़ी गई छात्रा, निष्काषित: यूपी बोर्ड

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा के पहले दिन परशुरामपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज में एक छात्रा नकल करती हुई पकड़ी गई। बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने उसे रेस्टिकेट कर दिया। परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान आया था। उत्तर लिखने में कठिनाई नहीं हुई।

जिले के 152 केंद्रों पर सुबह साढ़े छह बजे ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया। केंद्र के बाहर दीवारों पर चस्पा की गई अनुक्रमांक सूची से परीक्षार्थियों को कक्ष ढूंढने में काफी मदद मिली। 07:30 बजे से परीक्षार्थियों के लिए गेट खोल दिया गया। सघन चेकिंग के बाद उन्हें कक्ष में प्रवेश दिया गया। 08:00 बजे प्रश्नपत्रों का वितरण किया गया।

सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा दिनभर सचल दल भी भ्रमण करता रहा। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा अपराह्न दो बजे से शुरू हुई। डीआईओएस डीएस यादव ने बताया कि पहले दिन परशुरामपुर में एक छात्रा नकल करती मिली। उसे रेस्टिकेट कर दिया गया है। बाकी स्थानों पर परीक्षा शुचितापूर्वक संपन्न हुई है।

इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान में एक परीक्षार्थी रहा अनुपस्थित
डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल के 45571 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 42339 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। हाईस्कूल में 3232 ने पहले दिन परीक्षा छोड़ी। जबकि इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। 21 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में हिंदी विषय की परीक्षा में 36794 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 2901 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!