उत्तर प्रदेश में होने वाले बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान रविवार को हो गया है। 760 नगर निकायों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग नें अधिसूचना जारी कर दी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार नें बताया कि प्रदेश में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को सभी सीटों का परिणाम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका, 544 नगर पंचायतों में मतदान होना है। पहले चरण की वोटिंग के लिए उम्मीदवार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। दूसरे चरण के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन कराए जा सकेंगे। चुनाव आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार 18 अप्रैल को पहले चरण की चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अप्रैल तक नामांकन वापसी की जा सकेगी।