अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
वर्तमान समय के युवाओं को रील बनाकर वायरल होने का जज्बा इतना सिर चढ़कर बोल रहा है कि, वह कोई भी हरकत करने से बाज नहीं आ रहा हैं, भले ही किसी की नौकरी जाए या बदनामी हो।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद का है, जहां पर प्रशासनिक अधिकारी की बोलेरो और उसमें लगी नीली बत्ती का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। सूचना के अनुसार एसडीएम की नीली बत्ती जलते हुए बोलेरो की बोनट पर युवकों नें न सिर्फ केक काटकर बर्थडे मनाया बल्कि हूटर बजाकर युवकों नें धमाल भी किया। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल अजीत पार्थ न्यूज उक्त वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर जनपद के मौदहा तहसील क्षेत्र में आरके गुप्ता एसडीएम के पद पर तैनात है। इससे पहले यह सरीला में एसडीएम थे। हाल में ही इनका तबादला मौदहा किया गया है। एसडीएम की बोलेरो का उनके ही चालक खुलेआम दुरुपयोग कर रहे है। नीली बत्ती और हूटर लगी एसडीएम की बोलेरो का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बोलेरो की बोनट पर कुछ युवक केक काट रहे है। एक युवक बोनट में बैठकर नाच रहा है, साथ ही नीली बत्ती भी जल रही है। इसके अलावा युवकों के कहने पर चालक हूटर भी बजा रहा है।
युवकों का दुस्साहस ऐसा है कि एसडीएम की बोलेरो बीच रास्ते में खड़ी है और नीली बत्ती से जगमग हो रही बोलेरो की बोनट पर ही युवक धमाल करते हुए वीडियो भी बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही प्रशासन के छोटे-बड़े अधिकारी सकते में आ गए। वहीं एसडीएम आरके गुप्ता भी अपनी बोलेरो के दुरुपयोग होने पर तनाव में आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व झांसी जनपद में एसडीएम की गाड़ी का वीडियो वायरल हुआ था।
एसडीएम आरके गुप्ता के अनुसार उनकी गाड़ी संविदाकर्मी विवेक कुमार चलाता है। तीन दिन पूर्व चालक का भाई शशिकांत बिना बताए गाड़ी को ले गया था। चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी।