✍️ रिपोर्ट- पवन कुमार मिश्र छावनी बस्ती
जनपद के छावनी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे भारतीय स्टेट बैंक के सामने ट्रक संख्या एमपी 09 डीपी 7185 खड़ा कर चालक पप्पू गुप्ता 60 पुत्र अज्ञात निवासी विजयनगर, जनपद कानपुर ट्रक खड़ा करके हाईवे के दूसरी तरफ सब्जी लेने गया हुआ था। सब्जी लेकर वह हाईवे पार कर रहा था कि इसी बीच अज्ञात वाहन द्वारा उसे जोरदार टक्कर मार दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा उसे इलाज हेतु 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत भेजा, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक कंटेनर चालक सूरत से कपड़ा लादकर खलीलाबाद के लिए जा रहा था। ट्रक क्लीनर कृष्ण कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी गौरियापुर, थाना अकबरपुर, जनपद कानपुर ट्रक के साथ मौजूद है।