अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत ककरौली ग्राम में मंगलवार को पुराने खपरैल मकान को गिरा रहे एक मजदूर की दीवार के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना अंतर्गत चित्राखोर ग्राम निवासी अशर्फी 70 पुत्र रामनिवास ककरौली ग्राम में बबुन्ने पाल पुत्र राम शंकर पाल के पुराने खंडहर खपरैल मकान को गिराने के लिए 16000 रुपये में ठेका लिया हुआ था। वह मंगलवार को दो मजदूरों के साथ मकान को गिरा रहा था कि अचानक पुरानी दीवार भरभरा कर मजदूर के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को ऑटो के माध्यम से घर ले गए। मृतक अशर्फी के तीन पुत्र बुधिराम, सुधिराम तथा संकुल कुमार हैं, जिसमें से सुधिराम मृतक अशर्फी के साथ मौके पर काम कर रहा था। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों नें स्थानीय पुलिस को सूचना दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।