विद्यालय जा रही शिक्षिका की टैंकर के चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत, घर में चल रही थी बेटी के विवाह की तैयारियां, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी अयोध्या

आगामी चौबीस नवंबर को बेटी के हाथ पीले करने की तैयारियों के बीच विद्यालय जा रही एक शिक्षिका की टैंकर के चपेट में आने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बस्ती के विकास खंड विक्रमजोत के ग्राम खेमराज पुर निवासी सविता सिंह 42 पत्नी पंकज सिंह की मंगलवार की सुबह जनपद अयोध्या के बूथ नंबर चार के हाईवे लेन पर अनियंत्रित टैंकर की चपेट में आनें की वजह से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना के अनुसार सविता सिंह गोंडा जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नवाबगंज में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं। प्रतिदिन की तरह वह मंगलवार की सुबह भी विद्यालय के लिए स्कूटी से निकली हुई थीं। उल्लेखनीय है कि मृतका सविता सिंह की पुत्री का विवाह आगामी 24 नवंबर को होना तय था, जिसको लेकर दुर्घटना की सुबह भी घर पर तैयारियां चल रही थीं, किंतु अचानक से दुर्घटना के बाद घर का माहौल गमगीन हो गया है, जो भी उक्त घटना को सुन रहा है वह होनी को कोश रहा है।

घटना की सूचना पर अयोध्या श्री राम चिकित्सालय में शुभचिंतकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई वह अपने पीछे एक पुत्री व बारह वर्षीय पुत्र सहित पति को छोड़ गई हैं। सूचना के अनुसार वह अयोध्या शहर के कृष्ण नगर कॉलोनी में मकान बनाकर परिजनों के साथ रहती थीं। मृतक के पति पंकज कुमार सिंह बाल्मीकि इंटर कालेज विक्रमजोत में लिपिक पद पर कार्यरत हैं।

error: Content is protected !!