अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कुदरहा बस्ती
जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत कटया पंडित ग्राम निवासी एक युवक की सोमवार को संत कबीर नगर जनपद के आमी नदी पर स्थित मगहर पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी अवनीश यादव 24 पुत्र राम कृपाल यादव जो की गोरखपुर जनपद में एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह प्रत्येक दिन अपने घर लालगंज थाना क्षेत्र के कटया पंडित ग्राम से गोरखपुर स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से आते-जाते थे। सोमवार की दोपहर करीब ढ़ाई बजे गोरखपुर से घर आते समय अचानक मगहर पुल पर तेज रफ्तार वाहन नें उन्हें टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर ही अवनीश की मौत हो गई।
दुर्घटना के बहुत देर बाद तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। काफी देर बाद शाम को युवक के बारे में जानकारी होने पर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित किया गया। मृत युवक पांच भाई हैं, जिसमें अमरजीत, अमरनाथ, रजनीश का विवाह हो चुका है, मृतक अवनीश व जयनीश अविवाहित हैं। इसमें से एक भाई लालगंज बाजार में सहज जन सेवा केंद्र संचालित करता है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना करने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है, वाहन पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न माध्यमों का प्रयोग कर रही है। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत युवक के पिता घर पर रहकर खेती किसानी का काम करते हैं। घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।