अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आगामी 24 फरवरी 2025 से प्रारंभ होकर 12 मार्च 2025 को समाप्त होंगी। उक्त परीक्षा की समय सारणी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह नें सोमवार को जारी किया है।
यूपी बोर्ड परीक्षा कार्यालय के अनुसार प्रातः पाली की परीक्षा 8:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक एवं सायंकालीन परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। विगत कुछ वर्षों से यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए 15 मिनट का समय अतिरिक्त निर्धारित किया है। फिलहाल यूपी बोर्ड नें परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दिया है, इसी के साथ-साथ दिसंबर से लेकर जनवरी माह तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी संपादित होने की संभावना है।