जिस दिन दूल्हे की जानी थी बारात, उस दिन उठ गई उसकी अर्थी, विवाह के एक दिन पूर्व नाचने के दौरान आया हार्ट अटैक, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

घर में सभी बारात जाने की तैयारी में व्यस्त थे, महिलाएं मंगल गीतों के साथ हाथों में मेहंदी रचा रही थीं, तो पुरुष बारात जाने से पहले की तैयारियां बेहद मुस्तैदी से कर रहे थे, लेकिन किसी को क्या पता था कि बारात जाने से पहले दूल्हे की अर्थी उठ जाएगी। दरअसल विवाह के एक दिन पूर्व घर में भात की रस्म अदायगी हो रही थी। इस दौरान डीजे पर डांस का प्रोग्राम रखा गया था, होने वाला दूल्हा भी सभी के साथ नाच रहा था कि इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई, और रंग में भंग पड़ गया। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद का है। जहां से एक दर्दनाक खबर प्रकाश में आया है। यहां पर विवाह से एक दिन पूर्व होने वाले दूल्हे की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दूल्हे को डांस करते समय हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के अनुसार हाथरस में बारात निकलने से एक दिन पूर्व दूल्हे की मौत से हड़कंप मच गया है। घर के अंदर रिश्तेदारों के साथ डांस करते समय दूल्हे को हार्ट अटैक आया। अस्पताल ले जाते समय दूल्हे की रास्ते में मौत हो गई और घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।

लड़के की बारात सोमवार को हाथरस से आगरा के टेढ़ी बगिया जानी थी। दूल्हे की मौत से दोनों परिवारों में मातम पसर गया है। बारात निकलने से एक दिन पूर्व मंडप और दावत कार्यक्रम के बाद डांस करते समय दूल्हे की मौत हुई है। मामला थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास रोड पर स्थित भोजपुर खेतसी ग्राम का है।

दूल्हा शिवम महज 27 साल का था और गांव भोजपुर का निवासी था। वह संविदा पर कंप्यूटर शिक्षक था। उसकी शादी आगरा के टेढ़ी बगिया क्षेत्र की युवती से तय हुई थी। सोमवार को उसकी बारात जानी थी। रविवार को घर पर भात और मंडप की रस्में खुशी-खुशी पूरी की गईं। रिश्तेदार और गांव के लोग इस खुशी में शामिल हुए।

शिवम डांस कर रहा था, जहां उसे सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद वह अपने कमरे में गया, जहां वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के लोग तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।

शिवम की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया। शादी की तैयारियां धरी रह गईं, और खुशी का माहौल पलभर में गमगीन हो गया। लड़की पक्ष के लोग भी आगरा से पहुंच गए, लेकिन सबके चेहरों पर सिर्फ आंसू थे। सोमवार को शिवम का अंतिम संस्कार किया गया। जब उसकी अर्थी उठी, तो हर आंख नम हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार युवक को साइलेंट हार्ट अटैक आया था।

error: Content is protected !!