श्रद्धापूर्वक याद किए गए कोट साहब

अजीत पार्थ न्यूज छावनी बस्ती

जनपद के हरैया विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे स्व.सुरेंद्र प्रताप नारायण पांडेय उर्फ कोट साहब को हरैया स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बीस नवंबर 1919 को जन्मे कोट साहब कांग्रेस के टिकट पर हरैया से विधायक चुने गए थे। बुधवार को उनके आवास हरैया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व प्रबुद्ध वर्ग द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया व उनके द्वारा कराए गए ऐतिहासिक कार्यों को शिद्दत से याद किया गया।

इस दौरान समाजसेवी अनुराग त्रिपाठी नें कहा कि कोट साहब की वजह से हरैया में नेशनल इंटर कॉलेज की स्थापना की गई थी। जब पूर्वांचल के कई जनपद चिकित्सा सेवाओं से मरहूम थे तब विक्रमजोत, छावनी, हरैया व परशुरामपुर सहित विधानसभा क्षेत्र में तमाम स्थानों पर उनके प्रयास से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना किया गया था। हरैया तहसील के विक्रमजोत विकास खंड का एक बहुत बड़ा भूभाग हर वर्ष सरयू नदी की बाढ़ से डूबा रहता था, जिससे ग्रामीणों को काफी संकट का सामना करना पड़ता था। उस समय स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने बंधे का निर्माण कराकर उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था, जिसके कारण वह लगातार कई बार वह हरैया क्षेत्र से विधायक रहे।

error: Content is protected !!