गन्ना क्रय केंद्र को लेकर किसानों नें समिति के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

अजीत पार्थ न्यूज छावनी बस्ती

सहकारी गन्ना समिति विक्रमजोत के मलौली गोसाईं क्रय केंद्र को लेकर किसानों नें समिति के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है ।बुधवार को दर्जनों संख्या में किसानों नें समिति पर पहुंचकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उल्लेखनीय है कि सहकारी गन्ना समिति विक्रमजोत के क्रय केंद्र मलौली गोसाईं को लेकर किसान परेशान हैं। आरोप है कि मिल के कागजात में मलौली गोसाईं क्रय केंद्र है, लेकिन चीनी मिल मनमाने तरीके से कई बार से क्रय केंद्र को मलौली न लगाकर इधर-उधर लगा दे रही है। जिसको लेकर किसानों नें अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। किसानों का कहना है कि मलौली गोसाईं क्रय केंद्र मध्य में पड़ता है और मलौली के नाम से ही चीनी मिल नें क्रय केंद्र भी आवंटित किया है। लेकिन किसके दबाव में आकर यह क्रय केंद्र लगाया जा रहा है। यदि समय रहते क्रय केंद्र हटाया नहीं गया तो हम सभी किसान आंदोलन करेंगे। इस बाबत पूछे जाने पर गन्ना समिति के अध्यक्ष सिद्धांत सिंह नें कहा कि किसानों का प्रतिनिधिमंडल आज मिला है। शीघ्र ही मिल प्रबंधन से बात कर किसानों की समस्याओं का निराकरण करने का पूरा प्रयास करूंगा।

ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, छोटू सिंह, कृष्ण कुमार, हरिराम मिश्रा, अशोक कुमार सिंह एडवोकेट सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

error: Content is protected !!