वैवाहिक समारोह से लौट रही कार को ट्रेलर नें मारा जोरदार टक्कर, महिला की हुई दर्दनाक मौत, दो पुत्रवधूओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

वैवाहिक समारोह से लौट रही कार को अनियंत्रित ट्रेलर नें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे कार सवार एक महिला की मौत हो गई तथा दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी ग्राम निवासी जयप्रकाश पाल पुत्र स्व.रामदेव पाल का परिवार संतकबीरनगर जनपद के दुधारा थाना अंतर्गत भुवनडांड़ ग्राम में अपने भांजे के विवाह समारोह में पत्नी, पुत्रों, पौत्री तथा बहुओं के साथ शामिल होने गए हुए थे। कार्यक्रम समाप्ति के बाद रात करीब ढ़ाई बजे स्विफ्ट कार से घर वापस लौट रहे थे, यह लोग अभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर संतकबीरनगर जनपद के टेमा चौराहे पर पहुंचे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर नें जोरदार टक्कर मारते हुए कार को कुछ दूर तक घसीट दिया, संयोगवश कार के साथ में जयप्रकाश पाल एवं प्रीतेश पाल बाइक से चल रहे थे, इन लोगों नें देखा कि उक्त दुर्घटना ग्रस्त कार उन्ही के परिवार की है।

उक्त दोनों लोग दौड़कर हादसे की शिकार हुई कार का शीशा तोड़कर सभी घायलों बेबी पाल 49 पत्नी जयप्रकाश पाल, रोशन पाल पुत्र जयप्रकाश पाल, पुत्र वधू निभा पाल पत्नी अश्विनी पाल, अनुष्का पाल पत्नी आनंद पाल व अनन्या पुत्री आनंद पाल को कार से बाहर निकाला तत्पश्चात 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए कैली चिकित्सालय बस्ती के लिए रेफर कर दिया, जहां पर चिकित्सकों नें बेबी पाल को मृत घोषित कर दिया, तथा पुत्रवधूओं की स्थिति गंभीर देखते हुए बाबा राघव दास मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए भेज दिया, जहां पर सभी का इलाज चल रहा है।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक दिन पूर्व ही जयप्रकाश पाल के घर में मांगलिक कार्यक्रम था, उक्त घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!