अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का गठन प्रधानाचार्यों की सेवा- सुरक्षा, परिलब्धियों में वृद्धि तथा माध्यमिक शिक्षा में गुणवत्ता का लक्ष्य बनाकर किया गया। यह तभी संभव होगा जब सभी प्रधानाचार्य बन्धु संकल्पित होकर संगठन से जुड़े रहेंगे।
यह विचार उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संरक्षक श्रीनिवास शुक्ल ने शनिवार को श्री कृष्ण पांडेय इंटर कालेज के सभागार में आयोजित जनपदीय सम्मेलन व शैक्षिक संगोष्ठी में अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनौती भरे माहौल में प्रधानाचार्यों का हक व सम्मान एकजुटता से ही सुरक्षित रह पाएगा।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डा.सुशील कुमार सिंह नें कहा कि संगठन प्रधानाचार्यो की लम्बित मांगों के निस्तारण के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। तदर्थ प्रधानाचार्यों के विनियमितिकरण,सभी कार्यरत प्रधानाचार्यों को प्रधानाचार्य का पूर्ण वेतन,शुल्कों के पुनर्निर्धारण सहित अन्य चौदह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानाचार्य परिषद मुख्यमंत्री जी सहित सभी उच्चाधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण में जुटा है।
प्रदेश संरक्षक डा.तेज प्रताप सिंह नें कहा कि संघर्ष के बल पर मिली परिलब्धियां तभी सुरक्षित रहेंगी, जब संगठन का हर सदस्य संघर्ष के लिए तत्पर रहेगा। प्रदेश संरक्षक राजेन्द्र कुमार बाजपेई नें कहा कि संगठन को गतिशील बनाए रखने के लिए आपसी सहयोग व निरंतर सम्पर्क आवश्यक है। महामंत्री डा.रवीन्द्र त्रिपाठी नें परिषद की हालिया उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए भविष्य की योजनाएं बतायीं। कोषाध्यक्ष डा. मणिशंकर त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे संगोष्ठियों और सम्मेलनों के आयोजन से संगठन की सक्रियता बनी रहती है।
जनपदीय संरक्षक मार्कण्डेय सिंह,डा. संजय सिंह व डा.घनश्याम लाल श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी, प्रधानाचार्य एमपी इंटर कालेज गोरखपुर अरुण सिंह नें आह्वान किया कि संगठन की ताकत बढ़ाएं जिससे प्रधानाचार्यों के सम्मान और हक पर कोई आंच न आने पाए।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिलाध्यक्ष योगेश शुक्ल तथा आभार ज्ञापन मंत्री डा.हरेन्द्र प्रताप सिंह नें किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों नें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्रीकृष्ण पाण्डेय इंटर कॉलेज की छात्राओं नें सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष नें नवगठित जनपदीय कार्यकारिणी को शपथ दिलायी।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम सिंह, डा.ओमप्रकाश पाण्डेय प्रधानाचार्य परिषद के कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, आज्ञाराम चौधरी, डा.बृजेश पासवान, डा.मनोज सिंह, डा.कृष्ण देव द्विवेदी, डा.सुरभि सिंह, स्मृति मेहता, धर्मेन्द्र कुमार, डा. प्रमोद उपाध्याय, कृष्ण विजय यादव, सर्वेन्द्र नारायण द्विवेदी, माया विजय, विजय कुमार, संजय द्विवेदी, डा. विनोद राय, चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय, सतीश रंजन सिंह, अरूण कुमार मिश्र, विनोद पाठक, कौशलेंद्र मिश्र, रामप्रीत यादव, दिनेश वर्मा, अरविंद त्रिपाठी, वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, धनंजय वर्मा, रुद्र प्रताप सिंह, महेश सिंह, विजय शंकर सिंह, राजेश प्रताप सिंह, संतोष पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, ध्रुव नारायण, बिजेंद्र वर्मा, इन्द्र कुमार सरोज, राकेश शर्मा, तौआब अली, विकास भट्ट, गिरीश चन्द्र चौबे, रामपूजन सिंह, सहित तमाम प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।