अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत मदरसा गायघाट में तैनात एक अध्यापक से साइबर ठगों नें एक लाख चौंतीस हजार पांच सौ रुपये कई बार में अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के मेंहदावल थाना अंतर्गत मेंहदावल कस्बे के नई बाजार निवासी आस मोहम्मद गायघाट में एक मदरसे में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उन्हें विगत 10 सितंबर को साइबर सेल के इंस्पेक्टर के नाम से उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आया कि तुम्हारे ऊपर साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज है, और तुम्हारा वीडियो मेरे पास है। ऐसी स्थिति में तुम पैसा भेज दो नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहो। डर बस मदरसे के अध्यापक ने 134500 रुपये अलग अलग बार में उक्त साइबर ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिया।
अध्यापक के शिकायत पर कलवारी पुलिस नें अनिल कुमार, मनीष जैन व नीतू सिंह के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही है।