संदिग्ध परिस्थिति में चिकित्सक का शव उनके ही अस्पताल के आपरेशन थियेटर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

पिछले कई महीनो से मानसिक रूप से परेशान चल रहे एक चिकित्सक का शव उनके ही अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में फांसी के फंदे से लटकता हुआ प्राप्त हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना अंतर्गत बेवा बाजार में संचालित काइंड हॉस्पिटल के मालिक डॉ. मोहम्मद इरफान 38 का शव सोमवार की शाम उनके अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लटका हुआ मिला। सूत्रों के अनुसार डॉ. इरफान पिछले कई महीनो से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। उनके असामयिक निधन से मौके पर उनके शुभचिंतकों की काफी भीड़ जुट गई।

error: Content is protected !!