अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संत कबीर नगर के दुधारा थाना अंतर्गत भरवलिया बूधन ग्राम में मंगलवार की दोपहर एक विवाहिता का शव दुपट्टे के सहारे उसके कमरे में लटका हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंचे डायल 112 एवं थानाध्यक्ष द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी दुर्गावती यादव 21 पत्नी विजय यादव का शव दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम नें मौके पर मौजूद साक्ष्यों को संकलित कर विधिक कार्रवाई कर रही है। विवाहिता नें फांसी का फंदा क्यों लगाया इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।