अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ेवन स्थित नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर जा रहे बाइक सवार युवक को एक ट्रेलर नें शुक्रवार को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना अंतर्गत रूपगढ़ निवासी महेश पुत्र बाढ़ू अपनें माता-पिता को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने गांव जा रहा था, कि इसी बीच पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर नें बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बाइक चालक महेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा पिता बाढ़ू एवं मां घायल हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बड़ेवन नें सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की असामयिक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।