अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद में शुक्रवार की दोपहर एक विवाहिता अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर लटक गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के गौर थाना अंतर्गत कछिया लोनिया पुरवा ग्राम में अर्चना 28 पत्नी राजेश चौहान शुक्रवार की दोपहर जब घर पर कोई नहीं था तभी कमरे का दरवाजा बंद कर छत की कुंडी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया, कुछ देर बाद जब परिजन घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, खिड़की से झांक कर देखा गया तो अर्चना फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस विवाहिता के मायके और ससुराल दोनों पक्षों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक रामकुमार राजभर के अनुसार मौके पर फॉरेंसिक टीम नें गहन छानबीन किया है, फिलहाल अभी तक किसी पक्ष से कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है। मृतका का मायका नगर थाना क्षेत्र के डारीडीहा ग्राम में है।