खंड शिक्षा अधिकारी को पुलिस नें किया गिरफ्तार, बेसिक शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

बेसिक शिक्षा परिषद से संबंधित प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क वितरित होने वाले किताबों को कबाड़ी की दुकान पर बेचने के मामले में पुलिस नें मुकदमा पंजीकृत किया था। इसके संबंध में शुक्रवार की शाम को मुकदमे में वांछित खंड शिक्षा अधिकारी को पुलिस नें गिरफ्तार किया है, जिससे बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जनपद के शिक्षा क्षेत्र बांसी में विगत अक्टूबर माह में मंगल बाजार में स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर प्राथमिक विद्यालयों में वितरित करने हेतु आई हुई किताबों को बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया था। उक्त मामले में पुलिस नें कुल पांच लोगों के खिलाफ विगत 15 अक्टूबर 2024 को मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें ब्लॉक संसाधन केंद्र बांसी में तैनात कार्यालय सहायक एवं चपरासी सहित पिता-पुत्र कबाड़ी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसमें अंकित कसेरा एवं प्रतीक कसेरा उर्फ गोपाल, शहाबुद्दीन तथा रामजस को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार की शाम पुलिस नें मुकदमे में आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया है। उक्त मामले में प्रभारी निरीक्षक रामकृपाल शुक्ला के अनुसार मामले में एबीएसए वांछित थे, इस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!