नगर पंचायत अध्यक्ष के वाहन को ट्रेलर नें मारा जोरदार टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल, वाहन हुआ क्षतिग्रस्त

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

सोमवार की रात जनपद के हरैया थाना अंतर्गत तेनुआ चौराहे के पास नगर पंचायत हरैया अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह के वाहन को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर नें डिवाइडर तोड़ते हुए क्रॉसिंग पर खड़े चार पहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह बाल-बाल बच गए।

उक्त दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची हरैया पुलिस नें ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया है। नगर अध्यक्ष के अनुसार मेरे वाहन को निशाना बनाकर मुझे मारने का प्रयास किया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार ट्रेलर ने अध्यक्ष के वाहन को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए हाईवे पर ले गया।

error: Content is protected !!