ऑपरेशन से पहले जिंदगी की जंग हार गया, हृदय की बीमारी से पीड़ित 23 वर्षीय युवक

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

बचपन में ही अपनी मां को खो चुके और वर्तमान समय में माउथ कैंसर से पीड़ित पिता की साया से दूर हृदय रोग से पीड़ित 23 वर्षीय एक युवक का हार्ट की सर्जरी के पूर्व लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल में सोमवार की देर रात जिंदगी की जंग हार जाने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड बनकटी अंतर्गत थाल्हापार ग्राम निवासी आकाश चौधरी 23 पुत्र लाल बहादुर चौधरी को अचानक हृदय संबंधी बीमारी हो गया था, उसके पिता लाल बहादुर को माउथ कैंसर है, जो वर्तमान समय में गुजरात में अपना इलाज करा रहे हैं। बड़े पिता भोला चौधरी द्वारा इलाज हेतु आकाश को लखनऊ ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसके हार्ट की सर्जरी करने को कहा, किसी तरीके से रुपयों का इंतजाम किया गया और मंगलवार को उसके हार्ट की सर्जरी होनी थी। इसी बीच सोमवार की देर रात आकाश नें दम तोड़ दिया।

उल्लेखनीय है कि उसके मां का बचपन में ही निधन हो गया था। परिजन शव को घर लाकर बिड़हर घाट स्थित सरयू नदी के तट पर उसका दाह संस्कार कर दिए। ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक काफी मिलनसार था।

error: Content is protected !!